राजगढ़ धाम पर लख्खी छठ मेला महाआरती से हुआ सम्पन्न हजारो श्रद्धालुओं पहुँचे राजगढ़ धाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-OCT-2022 || राजगढ़ || राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर विशाल छठ मेला बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। विशाल छठ मेले के अवसर पर प्रातः चम्पालाल महाराज के सान्ध्यि में लाखों श्रद्धालुओं ने चक्की वाले मंदिर से शोभायात्रा निकाली। छठ मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजमेर भारगीरथ चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया गया। श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पण्डाल में पहंचे विश्वविख्यात भजनगायक लखबीर सिंह लक्खा ने अपनी मधर वाणी में जब भजन सुनाए तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। लक्खा ने ‘मोर भंगिया का पिलाए दे’ एवं ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ जैसे प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा आये हुए अतिथियो का स्वागत सत्कार किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा छाया हेतु टेंट लगाए गए व पीने के पानी की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा व्यवस्था व पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शोभायात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के श्रीमुख से बाबा भैरव व माँ काली के घोष से राजगढ़ धाम गुजांयमान हो गया। शोभायात्रा में हाथी-घोड़े ऊटों के साथ लाखों श्रद्धालु बाबा भैरव के जयघोष के साथ ग्राम राजगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए माँ कालिका के मंदिर पहुँचे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया व शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। मेले में करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा भैरव, माँ कालिका, धाम पर चल रही अखण्ड़ ज्योति के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की । श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक कतारबद्ध रूप में इन्तजार करना पड़ा। श्रद्धालु लाखों की भीड़ में बाबा भैरव व मा काली के साथ चम्पालाल महाराज के नाम के जयकारे गुंजायमान रहे। छठ मेले पर श्रद्वालुओ के साथ बस, कार, टेम्पो व दोपहिया का भी भारी सैलाब उमड़ा जिसके चलते धाम पर दो किलोमीटर दूर ही वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। छठ मेले के अवसर पर ग्राम राजगढ़ में चप्पे-चप्पे पर दुकानें शुक्रवार रात्री से ही सजना शुरू हो गई थी। मेले में कई प्रकार की दुकानें लगी व श्रद्धालुओं ने इनका लुफ्त उठाया। धाम़ पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चम्पालाल महाराज ने छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर आये हजारो की तादाद में श्रद्धालुआ को भ्रूण हत्या को रोकने व बेटीयो को पढ़ाने के लिये संकल्प दिलाया। राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले पर एम.एल.डी. कन्या महाविद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने बाबा भैरव व माँ काली के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर आए हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले का समापन सांयकाल महाआरती के साथ गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज के द्वारा किया गया । समापन आरती मे विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा भैरवनाथ व माँ कालिका को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया। राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले में आए हुए लाखों श्रद्धालुओं के लिए श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा भण्डारा किया गया। भण्डारा भैरव धाम पर चैत्र नवरात्रा के नौ दिनों से ही हो रहा है। कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर चैत्र नवरात्रा में भैरव बाबा की प्रसादी कर रहे हैं। छट मेले में विश्व प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी द्वारा नगाडे बजाकर प्रस्तुति दी। *बोतल फोड़ो,नशा छोड़ो,घर को जोड़ो - चम्पालाल महाराज* चम्पालाल महाराज ने आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को संदेश दिया और कहा कि बोतल फोड़ो,नशा छोड़ो,घर को जोड़ो। धाम पर पिछले कई वर्षों से चल रहे नशामुक्ति महाअभियान में श्रद्वालु बीड़़ी, सिगरेट, गुटका, शराब, चोरी, अपराध आदि किसी प्रकार के नशे को स्वैच्छा से बाबा के चरणो में छोड़कर जाते है। इसी नशामुक्ति महाअभियान में आज भी हजारों श्रृद्धालुओं को गुरूदेव श्री ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। महाराज ने कहा कि नशा नाश का कारण है एवं नशा अपराध की जड़ है, नशे से परिवार बिगड़ता है। समाज और परिवार की खुशहाली की पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान। भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे नशा मुक्ती अभियान में अब तक लगभग पचास लाख से अधिक श्रद्वालुओ ने नशे का त्याग कर अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन यापन कर रहे है। *बुलावा आता है दौड़ा चला आता हूँ - भागीरथ चौधरी* छठ मेले के मुख्य अतिथि अजमेर जिले के सांसद भागीरथ चौधरी ने आए हुए श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं राजगढ़ धाम से लगभग 20 वर्षों से जुड़ा हुआ हूँ। जब जब भी राजगढ़ धाम आने का अवसर मिलता है मैं दौड़ा चला आता हूँ। महाराज द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्ति की जो मुहिम चला रखी है जो सराहनीय है, जो काम सरकार नहीं कर पाती उसे राजगढ़ धाम पर महाराज निःस्वार्थ भाव से करते हैं। जो भी श्रद्धालु सच्ची आस्था विश्वास के साथ राजगढ़ धाम आता है बाबा भैरव और मां कालिका उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। *जग में अनूठा राजगढ़ धाम - लखबीर सिंह लक्खा* छठ मेले में आए भारत के विश्वविख्यात भजनगायक लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि जग में अनूठा है राजगढ़ धाम। इसका मुख्य कारण यह है कि इस धाम पर चम्पालाल महाराज निस्वार्स्थ भाव से लोगों का कल्याण कर रहे हैं। इस धाम पर लगभग 17 वर्ष बाद मुझे आने का मौका मिला है। यहाँ आने के बाद सुखद अनुभव महसूस होता है व धाम पर महाराज द्वारा जो लोक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं सराहनीय है। *इन्होंने की शिरकत* छठ मेले में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, अजमेर विधायक अनिता भदेल, नगर निगम मेयर बृजलता हाडा, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, कांग्रेस महासचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह राठौड़, निदेशक स्वामी न्यज कमल किशनानी, पूर्व चेयरमेन सचिन सांखला, मेला मजिस्ट्रेट व नसीराबाद तहसीलदार हिेतेश चौधरी, कमिश्नर सहकार भवन रविन्द्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर,भंवर सिंह सरपंच झड़वासा,विरेन्द्र सिंह राठौड़ सरपंच देराठू, बिठूर सरपंच प्रशान्त काठात,पूर्व बाघसुरी पूर्व सरपंच देवेद्र गुर्जर,पदम जैन जेठाना सरपंच,पूर्व सरपेच रामदेव सिंह, राजू गुर्जर न्यारा,रामकरण गुर्जर,रामकरण गुर्जर,श्रीचन्द गुर्जर न्यारा, राजेन्द्र रावत,ज्ञान सिंह रावत,मान सिंह रावत सरपंच नान्दला, कुल्दीप मंघवंशी,बलराम गुर्जर आदि ने शिकरत की।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार