निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2022 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के तृतीय रविवार को आयोजित होने वाले विशाल मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया, कैंप के लाभार्थी श्री नौरत मल जी,प्रदीप कुमार जी,प्रमोद कुमार जी खटोड़,परिवार गुलाबपुरा/सरेड़ी एवम स्वर्गीय श्री तारा चंद जी कछारा की पुण्य स्मृति में श्रीमती पारस देवीजी,श्री तारा चंद जी,लादू लाल जी,तेजमलजी,तरुण कुमार जी,नवनीत जी,वरुण जी,श्रीमती शालिनी जी कछारा परिवार विजयनगर का संस्थान द्वारा स्वागत किया गया,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा द्वारा 54 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा द्वारा लाभार्थी परिवार व डॉक्टर साहब का स्वागत किया गया। मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्थान की जानकारी देते हुए सभी मरीज बंधुओ से नियमित रूप से डॉक्टर साहब के लिखे अनुसार दवाई समय से लेने का आग्रह किया। शिविर में श्री वीरेंद्र जी संचेती,राजेंद्र जी संचेती,गुमान जी करनावट,दिलीप जी मेहता,पुखराज जी मेहता,सुरेंद्र जी सिंघवी,महावीर जी कछारा,संजय जी नाहर, सुशील जी पामेचा,ज्ञान जी तातेड पारस जी बाबेल,सुरेश जी लोढ़ा.मदन लाल जी लोढ़ा,मदन लाल जी रांका, अमित जी लोढ़ा,सुनील जी लोढ़ा,रामलाल जी कांठेड़, सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन व मरीजों की काउंसलिंग श्री अनिल जी चौधरी ने की। कोषाध्यक्ष श्री पारस जी बाबेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न