समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा गोवंश के लिए हराचारा की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में आज लंपी रोग से ग्रस्त गोवंश के लिए एक ट्रॉली हराचारा आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाया गया
कार्यक्रम संयोजक सर्वोदय कॉलोनी इकाई की अध्यक्ष
मधु जैन ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के दिशा निर्देश पिछले 54 दिन से प्रतिदिन गोवंश के लिए पोष्टिक हरे चारे की सेवा दी जा रही है जिसमे अजमेर की सभी इकाइयों का सहयोग मिल रहा है
समिति की युवा प्रकोष्ठ मंत्री
रेणु पाटनी ने बताया कि आज की सेवा में अनामिका सुरलाया,
अंजु पाटनी,अर्चना जैन,साधना पाटनी,सरला जैन,निशा बाकलीवाल एवम सुषमा पाटनी का सहयोग रहा
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि गोवंश की सेवा में समिति सदस्यों के अलावा अन्य गोभक्तो का सहयोग मिल रहा है
Comments
Post a Comment