शरद पूर्णिमा के पावन दिन कीर्ति स्तंभ पर भक्ति कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-OCT-2022 || अजमेर || शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अवतरित मोक्ष मार्ग पर अग्रसर महान आत्माओं का गुणानुवाद श्रमण संस्कृति उन्नायक परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज,परम पूज्य आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज,परम पूज्य निर्यापक मुनि 108 श्री समय सागर जी महाराज एवम पूज्य गणनी आर्यिका रत्न 105 श्री ज्ञानमति माताजी के अवतरण दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को सांय 7 बजे से आरती एवम भजनों के माध्यम से भक्ति का कार्यक्रम रखा गया है अध्यक्ष मधु पाटनी एवम सोनिका भैंसा ने बताया कि महावीर सर्कल स्थित संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ पर होने वाले कार्यक्रम में समिति के सदस्य, सदस्याओ के साथ सकल जैन समाज सादर आमंत्रित है महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर जैन समाज के सभी धर्मावलंबी पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा एवम महिलाए गोटा पत्ती की साड़ी धारण करके आएगी एवम बहुत ही भक्तिभाव से कार्यक्रम को सफल बनाएगी अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप जी पाटनी मंत्री मनीष जी सेठी सहित समस्त सदस्यगणों एवम समिति की पार्श्वनाथ कॉलोनी महावीर सर्कल की सदस्याओ का भरपूर सहयोग रहेगा

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार