विधायिका अनिता भदेल ने महिलाओ को शाल ओढ़ाए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में अलवर गेट अजमेर के स्लम एरिया सुखाडिया उद्यान,गुजर धरती पर (सेंट पोल्स स्कूल के पीछे) दीपावली पर्व के उपलक्ष में एक हजार नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ पुरुष,महिलाओ, बालक बालिकाओं को नए वस्त्र जिसमे बाबा सूट,पेंट,शर्ट,सलवार सूट,टी शर्ट के साथ चरण पादुका,मिष्ठान के पैकेट्स के अलावा फल आदि का वितरण अजमेर दक्षिण की यशस्वी विधायिका श्रीमती अनिता भदेल एवम समिति के राजस्थान अंचल के अध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी के मुख्य आथित्य में भेंट किए गए इससे पूर्व सेवा देने पहुंची समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व मे युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा, मंत्री सरला लुहाड़िया,रोशनी सोगानी, सुषमा पाटनी,रेनू पाटनी, ने दीप प्रज्जवित कर धन तेरस की बधाई देते हुए शुभ कामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र विधायिका श्रीमती अनिता भदेल, समाजसेवी कमलेश पालीवाल, लायन राकेश पालीवाल,समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी,शिरोमणि संरक्षक रोशनी सोगानी,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, समिति की अन्य सदस्याओं के साथ लायन विनय लोढ़ा के सहयोग से अल सुबह ही सेवा लेकर सुखाडिया उद्यान पहुंचने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक बुंदेल एवम उनकी टीम ने क्रमबद्ध तरीके से जिनमे महिलाओ एवम पुरुषो के अलावा आंगनवाड़ियों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले नन्हे मुन्नों के अलावा अन्य बच्चो को अलग अलग स्थान पर बैठाकर सम्मान के साथ सेवा दिलवाई लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय महिलाओ को विधायिका अनिता भदेल ने अपने हाथो से मिष्ठान,वस्त्र के वितरण के साथ महिलाओ को शाल ओढ़ाए इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन शशि जैन, लायन सीमा नाहर , लायन लोकेश अग्रवाल,लायन संपत सिंह जैन,लायन पदमचंद जैन,लायन मुकेश ठाडा आदि मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न