पार्श्वनाथ स्वाध्याय मंडल द्वारा गोवंश के लिए हराचारा की सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा विगत 55 दिन से प्रतिदिन लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गोवंश के लिए पोष्टिक हरा चारा की सेवा दी जा रही है सेवा की इस कड़ी में आज भगवान पार्श्वनाथ स्वाध्याय मंडल पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर के सहयोग से पंचशील नगर भेरूबाडा में स्थापित आइसोलेशन सेंटर पर लगभग दो सौ अशक्त एवम रोगग्रस्त गऊ माताओं के लिए एक बड़ी ट्रॉली पौष्टिक हराचारा भिजवाया गया समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज की सेवा रेखा पाटोदी,प्रियंका सेठी,पूजा सेठी,प्रेरणा गंगवाल,अर्चना काला एवम दोषी मैडम के सयुक्त तत्वावधान एवम सहयोग से भिजवाया गया श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी मंडल के सदस्याओ के द्वारा जीवदया के लिए किए गए कार्य की सराहना करते हुए बताया कि जिस प्रकार प्रतिदिन गोभक्तो,समाजसेवियों, समिति सदस्य के सहयोग मिल रहा है निश्चित ही इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार