गोवंश के लिए की गई सेवा का विशेष महत्व होता है
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-OCT-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में आज इक्कावनवे दिन लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश के उपचार के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर दो सौ से अधिक गऊ माताओं के लिए 800 किलो पोष्टिक हराचारा की सेवा अर्पण कराई गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति की विशिष्ठ सदस्य सुधा पालीवाल,जैन फोटो स्टेट के ऋषभ जैन एवम मनोकामना ज्वेलर्स के देवर्ष गंगवाल के सहयोग से एक ट्रॉली हराचारा
की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के संयोजन में भिजवाई गई
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि गोवंश के लिए की गई सेवा का विशेष महत्व होता है इसलिए पिछले इक्कावन दिन से
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश के लिए समिति सदस्य, सदस्याओ, समाजसेवियों भामाशाहों एवम गोभक्तो का सहयोग ले कर आइसोलेशन सेंटर एवम अन्य गौ शालाओं में गोवंश के लिए खाद्य सामग्री भिजवा रहे है
Comments
Post a Comment