श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन 29 अक्टुबर शनिवार को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2022
|| अजमेर || ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2022
|| अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर की मासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह 29 अक्टुबर शनिवार को सांय 4:00 बजे से संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी, गंज अजमेर में रखा गया है l
संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ होगा फिर महासचिव द्वारा गत मासिक सभा की कार्यवाही विवरण का पठन कर पुष्टि कराई जायेगी, इसके बाद जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिन आता है उनका अभिनंदन किया जायेगा तत्पश्चात भजन, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
संस्था अध्यक्ष व महासचिव ने संस्था के सभी सदस्यों से समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है l
Comments
Post a Comment