निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2022 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित विशाल मृगी रोग कैंप का शुभारंभ लाभाथीं परिवार द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन,सुदर्शन के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया, शिविर के लाभार्थी पूज्य माताजी श्रीमती मोहन कंवर की पुण्य स्मृति मे श्रीमती व श्रीमान गौतम जी लोढ़ा परिवार ब्यावर/मंगलोर परिवार का समिति द्वारा माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाया गया एवमअभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, सह मंत्री सुरेश जी लोढ़ा ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी एवम बताया कि संस्था विगत 9 वर्षो में 270000 मरीजों को लगभग 7 करोड़ टैबलेट्स का वितरण किया। आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा द्वारा किया गया। संस्था के मंत्री पदम चंद जैन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर चंडक की टीम द्वारा शिविर में 80 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में श्रीमान प्रकाश जी,निहाल जी भाग चंद जी भटेवड़ा परिवार विजयनगर सहित, मदन लाल लोढ़ा,सुरेश जी लोढ़ा, के डी मिश्रा जी,प्रेम जी पाड़लेचा,रामलाल जी कांठेड़ सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल जी चौधरी ने किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया