विमल गंगवाल के प्राचार्य पद पर आसीन होने के उपलक्ष में किया गया अभिनंदन, सकल जैन समाज में हर्ष की लहर के साथ गौरव के पल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-SEP-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज की शान श्री विमल गंगवाल के भारत वर्ष के सबसे पुराने मिलिट्री स्कूल चायल (हिमाचल प्रदेश) के प्राचार्य पद पर आसीन होने के मंगल अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में तिलक लगाकर, माल्यार्पण एवम श्रीफल भेंट करते हुए शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया साथ ही श्रीमती वंदना गंगवाल का भी स्वागत किया गया महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर मिलिट्री स्कूल के उप प्राचार्य पद से पदोन्नत होने वाले श्री विमल गंगवाल सकल जैन समाज के प्रथम व्यक्ति है जो मिलिट्री स्कूल के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए है अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि धार्मिक एवम सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी स्थान रखने वाले विमल गंगवाल के मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य पद पर आसीन होने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर होने के साथ गोरांवित होने वाले क्षण है। इस अवसर पर समाजसेवी वंदना गंगवाल का भी स्वागत किया गया प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,रेनू पाटनी,सुषमा पाटनी,सुनील दोषी,लोकेश पाटनी,अमित वेद,मनीष पाटनी,दीपक दोषी,विजय पांड्या आदि ने श्री गंगवाल का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न