दस दिन एवम पांच दिन की कठोर तपस्या करने वाली तपस्वियों का समिति ने किया सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-SEP-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एंव युवामहिला संभाग व मनभावन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान मे जैन धर्म के बड़े दिन पर्युषण पर्व में आत्मा की शुद्धि के लिए की गई तपस्या के अंतर्गत की गई साधना जिसमे समिति की सदस्याओं ने दस दिन एवम अथवा पांच दिन की तपस्या की का समिति की वरिष्ठ सदस्य एवम संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या एवम संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल के मुख्य आथित्य में श्री छोटा धड़ा पंचायत की नसिया में स्थित मंदिर जी में चतुर्थकालीन 1008 भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के सम्मुख केसर का तिलक लगाकर ,मोतियों की माला पहनाकर स्मृति स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि श्रीमती रीटा जैन,प्रीति पाटनी,चारू बड़जात्या,अनिला सोगानी,संतोष गदिया एवम अचला सिंघी,मंजू गोधा एवम सविता सेठी ने दस दिन की कठिन साधना की युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि श्रीमती श्रीमती सुधा गोधा,जया बाकलीवाल,अनामिका सुरलाया,मंजू छाबड़ा,संगीता पाटनी,अलका बाकलीवाल एवम लता जैन आदि ने पांच दिन की तपस्या की इस अवसर पर पार्षद रूबी जैन,रोशनी सोगानी,आशा जैन शुभम,शिखा बिलाला,कोषाध्यक्ष मंजू ठोलीया,सुषमा पाटनी सहित समिति के पदाधिकारी,अजमेर की सभी इकाई अध्यक्ष,मंत्री सहित अन्य सदस्याए मौजूद रही अंत में मन भावन ग्रुप की श्रीमती अंजू अजमेरा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार