लंपी स्कीन रोग से गऊ माता को सेवा देकर आत्म संतुष्टि का आभास

बैंडेज के पैकेट्स कॉटन आदि की सेवा लेकर पहुंची जहा गऊ माता को अपने हाथो से हराचारा,गुड एवम भीगा हुआ चापड परोसा गोधा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियो के अलावा जीवदया के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज महामारी की चपेट में आई गऊ माता की देखभाल करते हुए सेवा दी श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर नवल छाबड़ा, अनीता पाटनी, प्रियंका जैन, पिंकी बज,संतोष बाकलीवाल, कविता पाटनी,कमल श्री पाटनी, सरिता पाटनी, किरण गोधा, अंतिमा पाटनी, सरला झाझंरी,नरेश पाटनी,सुदर्शन जैन,विनोद बाकलीवाल,डॉक्टर मनीष जैन आदि ने सेवा दी अंत में सभी समिति सदस्याओ ने कहा की रोग से ग्रस्त गौवंश की सेवा देकर आत्म संतुष्टि का अहसास हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न