जवाहर बाल मंच के तत्वावधान मे चित्रकला प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2022
|| अजमेर || जवाहर बाल मंच के प्रदेश चेयरमैन अरूण व्यास व प्रदेश कोर्डिनेटर सैय्यद यासिर चिश्ती के निर्देशानुसार चित्रकला प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया | यूथ काँग्रेस के सचिव गिरिश आसनानी ने बताया जवाहर बाल मंच के तत्वावधान मे वैशाली नगर स्थित आंचल प्ले होम मे चित्रकला प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया जिसमे लगभग 30 बच्चो ने भाग लिया ! सभी बच्चो ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए ! गिरिश आसनानी ने बताया की बच्चो को शिक्षा के साथ साथ ड्राइग मे भी रूची लेनी चाहिए जिससे बच्चो मे नई ऊर्जा का संचार हो अन्त मे सभी बच्चो को जवाहर बाल मंच की तरफ से उपहार भी दिया गया ! इस अवसर पर दिनेश के शर्मा,सोना धनवानी,मनीष सेन,महेन्द्र कटारिया,विनोद आसनानी,रिषभ निर्वाण मौजूद थे
Comments
Post a Comment