नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा प्रारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-SEP-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद जवाहर नवोदय विद्यालय नसीराबाद में बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य गिरिराज रेवाड़ ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान में हिंदी को राजभाषा का स्थान दिया गया है एवं संपूर्ण देश में हिंदी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है । हिंदी पखवाड़ा के संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि 14 सितंबर से 29 सितंबर तक विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों दोनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक अनिल सूरतरामका, मनोहर सिंह एवं बृजेश मीणा निर्णायक रहे । हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 29 सितंबर को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न