तीन सौ व्यक्तियो में मिष्ठान का वितरण कर मनाया हिंदी दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-SEP-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दरगाह बाजार क्षेत्र में तीन सौ व्यक्तियो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से मिष्ठान का वितरण कर मातृ भाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।  अध्यक्ष घेवरचंद नाहर ने बताया कि हमारी राजभाषा हिंदी को अपने देश में सम्मान मिलेगा व समस्त कार्य हिंदी में किए जाएं तो हमारी हिंदी भाषा विश्व में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा बन सकती है । हमारे व्यापारी भाइयों को चाहिए कि अपनी दुकान के सभी बोर्ड हिंदी भाषा में ही लिखवाएं इसी प्रकार भारत में सभी राज्यों में अलग अलग भाषा का उपयोग होता है लेकिन पूरे भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा का उपयोग में आती है तथा लोग इसका ज्ञान रखते हैं । इसलिए हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित कराने के प्रयास जारी हैं।  कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि सभी जायरीन, भिक्षु, राहगीरों आदि को लड्डू एवम बर्फी का क्रमबद्ध तरीके से वितरण किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार