खंडेलवाल अध्यक्ष एवम छाजेड़ मंत्री पद पर आसीन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2022
|| अजमेर || ज्ञान विहार स्थित नक्षत्र रेजिडेंसी वेलफेयर सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए जिसमे भवर लाल खंडेलवाल अध्यक्ष,अनिल छाजेड़ मंत्री कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश वर्मा एवम उपाध्यक्ष संजय मेहरा मनोनित हुए
चुनाव अधिकारी चंपा लाल गुप्ता ने बताया कि आज हुए चुनाव में सर्व सम्मति से इन पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यो का भी चयन हुआ जिसमे मुन्नालाल जैन,गोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,हरीश गोपलानी एवम गोविंद खोरवाल का चयन हुआ
सोसायटी के अध्यक्ष भवर लाल खंडेलवाल ने सभी सोसायटी मेंबर्स को आश्वस्त किया कि वे रेजिडेंसी के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे
Comments
Post a Comment