टैंक वाली माता को लगाए जाएंगे छप्पन भोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-SEP-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा स्थित टैंक वाली माता के नाम से प्रसिद्ध श्री माँ भगवती वैष्णवी देवी मन्दिर पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत दिनाक 30 सितंबर को अग्नि मंथन द्वारा हवन कुंड प्रजवल्लित कर यज्ञ प्रारंभ किए गए एवं 2 अक्टूबर को मां भगवती को छप्पन भोग लगाए जाएंगे एवं विशेष झांकी सजाई जायेगी जिसमे बहुत संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। मन्दिर पर आयोजित होने वाले नवरात्रि महोत्सव को लेकर पंडित अरुण कुमार गौड़ मुख्य उपासक श्री माँ भगवती वैष्णवी देवी मंदिर के सानिध्य व मंदिर समिति सत्संग नसीराबाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से छप्पन भोग की झांकी की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई व 3 अक्टूबर को अष्टमी को पूर्णाहुति में साय काल महा आरती का आयोजन होगा। जिसमें मन्दिर सिमिति द्वारा यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनो का एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। मन्दिर सिमिति के सचिव आशीष गौड़ ने बताया कि बैठक में संयोजक सत्यनारायण चौबे, सह संयोजक पंडित ज्योतिष ज्योतिर्विद कैलाश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष आर.बी. नागराज, सह सचिव चंचन चौकड़ीवाल, सुरेश सांखला, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार वर्मा, निखिल गुर्जर व मंदिर समिति कार्यकर्ता हनी यादव, यस गौड़, लव गौड़, बद्री प्रसाद प्रजापत, पिंटू, सागर चौबे, जितेंद्र यादव, प्रशांत चौबे, गौरव यादव, अखिलेश गौड़, तरुण चौबे आदि मौजूद रहे। छप्पन भोग की झांकी में भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए मन्दिर सिमिति की तरफ से माकूल इन्तजाम किया जायेगा, बैठक मे मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया