गौवंश बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - बीजावत, उपचार हेतु मेडिकल सामग्री प्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-SEP-2022
|| अजमेर || विजयवर्गीय महिला मंडल अजयमेरु प्रदेश इकाई द्वारा इस समय गायो में फेल रही लम्पि वायरस स्किन डिजीज से बचाव व उपचार हेतु मेडिकल सामग्री प्रदान की गई । प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि गायो के लंपि रोग के उपचार में काम आने वाली पट्टियां, रुई के बंडल, ग्लव्ज, बैंडेज, स्प्रे, दवाई, लाल व नीली दवा आदि राजेन्द्र गांधी के सहयोग से आइसीयूलेशन सेंटर में प्रदान की गई । इस अवसर पर विजयवर्गीय वैश्य महासभा के शहर अध्यक्ष रामचंद बिजावत ने कहा कि गौ वंश को बचाने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । क्योकि ये मूक पशु है , लेकिन हमें भगवान ने सामर्थ्य बनाया है । इस कठिन दौर में गौमाता को उपचार देकर हम पुण्य के भागी बन सकते है । इस अवसर पर जगदीश विजय, राजेन्द्र गांधी, शारदा विजय, आभा गांधी, अनुराधा विजय सहित अन्य मौजूद थे । सेंटर प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment