गऊमाता पर आए कठिन समय में हर परिवार तन मन धन से अपना योगदान दे - मधु पाटनी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-SEP-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के सहयोग से लगातार तेईसवे दिन पंचशीलनगर स्थित जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग महामारी से पीड़ित गऊ माताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की सेवा दिलवाते हुए राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि गोवंश पर आए कठिन समय में हर परिवार को तन मन धन से योगदान देना चाहिए क्योंकि भारतवर्ष में गोवंश को माता का स्थान दिया गया है
स्वर्गीय श्री अरूण कुमार पाटनी की पुण्य स्मृति में तरुण पाटनी,विवेक पाटनी भरत पाटनी परिवार के सहयोग से आज की हरे चारे की सेवा भेजते हुए
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि पिछले तेइस दिनों से लगातार घायल गोवश के लिए समिति सदस्याओ ,समाजसेवियों एवम भामाशाहों के सहयोग से
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत गोवंश के लिए सहयोग प्रदान कराया जा रहा है
Comments
Post a Comment