बंसल दंपती ने दस दिन में बीस बोरी चापड की सेवा भेजी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2022
|| अजमेर || बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसायटी रजिस्ट्रर्ड अजमेर के माध्यम से जीवदया के लिए अनुकरणीय एवम प्रसंशनीय सेवा देने वाले गोभक्त हनुमान दयाल बंसल एवम लायन उषा बंसल के सहयोग से पिछले दस दिन से लगातार दो बोरी चापड की सेवा आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाई जा रही है
सोसायटी के अध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल ने बताया कि इस महामारी की चपेट में आई हुई गऊमाताओ के लिए वे आगे भी इस प्रकार की सेवा देने को तत्पर है
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि हनुमान दयाल बंसल अपने ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक सरोकार के अंतर्गत वर्ष पर्यन्त सेवा सहयोग करके अनुकरणीय कार्य कर रहे है इसी कड़ी में आइसोलेशन सेंटर जहा कि लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गोवंश का इलाज हो रहा है
में पिछले दस दिन से सेवा सहयोग भिजवा रहे है जिसे वे लगातार जारी रखने के भाव बनाए हुए है
Comments
Post a Comment