महाराजाधिराज अग्रसेन जी का 94वाँ वार्षिकोत्सव 26 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-SEP-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद श्री अग्रवाल संघ प्रबंधकारिणी समिति (पंजीकृत) द्वारा आगामी 26 सितंबर 2022 सोमवार को श्री अग्रसेन जी महाराज का 94 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । श्री अग्रवाल संघ प्रबंधकारिणी समिति के मंत्री ज्ञानेंद्र गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की 5146 भी जयंती का 94वाँ वार्षिकोत्सव आगामी 26 सितंबर 2022 को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । कार्यकारिणी सदस्य अजय गर्ग ने बताया की 13 दिवसीय महोत्सव के दौरान 14 सितंबर बुधवार से गणपति स्थापना एवं ध्वजारोहण के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा जयंती महोत्सव का प्रारंभ होगा । खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन बालिका वर्ग बालक वर्ग तथा बड़े बुजुर्गों के लिए भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा 26 सितंबर को प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी उसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे दोपहिया वाहन रैली एवं शाम 4:00 बजे महाराजाधिराज अग्रसेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा फ्रॉमजी चौक स्थित जीडी टावर से प्रारंभ होगी जो गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त होगी एवं शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात महाआरती होगी और समाज का सहयोग संपन्न होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न