नसीराबाद न्यायालय परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, आपसी सहमति से किया मामलो का निस्तारण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को नसीराबाद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आपसी सहमति से मामलों का निपटान किया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल सहारण की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नसीराबाद उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता तथा नसीराबाद तहसीलदार बीएल सेन सहित बिजली विभाग एवं अन्य विभागों तथा बैंक के कर्मचारी और पक्षकार उपस्थित रहे । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नसीराबाद के सहायक अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान विद्युत से संबंधित 56 प्रकरणों का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें से 6 प्रकरणों में आपसी सहमति से निस्तारण किया गया जिससे निगम को ₹1,61,949 रुपए की राजस्व वसूली हुई । अधिशासी अभियंता एम आर मीणा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक प्रकरण को दर्ज करवाकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है । इसी प्रकार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को केकड़ी न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बार और बैंच का अद्भुत सांमजस्य देखने को मिला। लोक अदालत में पति पत्नी के मध्य लंबे समय से चले आ रहे विवाद का निस्तारण होने से पक्षकारों सहित अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। न्यायाधीशों ने भी इस अवसर पर राहत की सांस लेते हुए अंतर्मन से खुशी जाहिर की।।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न