इंद्रा गुर्जर झड़वासा की कृषि पर्यवेक्षक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2022
|| नसीराबाद || क्षेत्र के झड़वासा ग्राम पंचायत में किसान केंद्र पर इंद्रा गुर्जर ने कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत के किसान केंद्र पर जिला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा के उद्यान विभाग से स्थानान्तरित होकर आई इंद्रा गुर्जर ने झड़वासा कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर सरपंच भँवर सिंह गौड व कृषक मित्र तेजमल जाट ने इंद्रा का अभिनंदन किया व कृषि पर्यवेक्षक पूजा जोया ने कार्यभार सोंपा व झड़वासा की हर स्थिति से अवगत कराया।
इस पर इंद्रा गुर्जर ने बताया की राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी कृषि योजनाओं का झड़वासा के सभी किसानों को पुरा लाभ मिलेगा।
Comments
Post a Comment