इंद्रा गुर्जर झड़वासा की कृषि पर्यवेक्षक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2022 || नसीराबाद || क्षेत्र के झड़वासा ग्राम पंचायत में किसान केंद्र पर इंद्रा गुर्जर ने कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत के किसान केंद्र पर जिला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा के उद्यान विभाग से स्थानान्तरित होकर आई इंद्रा गुर्जर ने झड़वासा कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सरपंच भँवर सिंह गौड व कृषक मित्र तेजमल जाट ने इंद्रा का अभिनंदन किया व कृषि पर्यवेक्षक पूजा जोया ने कार्यभार सोंपा व झड़वासा की हर स्थिति से अवगत कराया। इस पर इंद्रा गुर्जर ने बताया की राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी कृषि योजनाओं का झड़वासा के सभी किसानों को पुरा लाभ मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न