नसीराबाद मे महिलाओं ने गाय व बछड़ों कि पूजा कर बछ बारस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद में भाद्रपद शुक्ल माह की बारस को महिलाओं ने बछ बारस का पर्व गायों व बछड़ों की पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। आपको बता दें कि बछ बारस पर्व को लेकर सुबह से ही बाजारो में महिलाओं की काफी भीड़ नजर आई महिलाओं ने गायों को चुनरी ओढ़ाकर व गुड़ खिलाकर अपने परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कि। महिलाओं ने बताया कि गेहूं भेजो का त्याग कर चने बाजरे मोठ का सेवन करती है व पुत्र की लंबी उम्र एव परिवार की खुशहाली के लिए बछ बारस की कथा भी सुनी जाती है ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न