गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद स्थानीय जीनगर समाज ने कस्बे के मोची मोहल्ला रोड पर गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर नसीराबाद उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया । जीनगर समाज के मुक्ति लाल डाबी ने ज्ञापन के जरिए बताया की जीनगर बाजार जो कि सदर बाजार से सटा है जिस पर घर व दुकानें दोनों स्थित हैं तथा उस क्षेत्र के बच्चे भी खेलते रहते हैं साथ ही नई सड़क बनने के बाद उस मार्ग पर गाड़ियां बड़ी तेजी से चलती रहती है जिसके कारण कभी भी किसी तरह का हादसा होने की आशंका बनी रहती है और मोहल्ले के आगे समुदाय विशेष के लोग भी रहते हैं जो काफी तेज गति से दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हैं । जीनगर समाज द्वारा नसीराबाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाने पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क डामरीकरण करने वाले ठेकेदार को फोन पर शीघ्र ही मोची मोहल्ला रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया जिस पर ठेकेदार ने शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन भी दिया । ज्ञापन देते समय जीनगर समाज के रामस्वरूप प्रकाश सांखला मनोहर लाल मनोज सांखला सुरेश सांखला मुन्नालाल डाबी श्याम सांखला रामलाल मुकेश डाबी मुक्ति लाल डाबी सुभाष सांखला राजेश चौहान सहित समाज के अन्य नागरिक उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न