ग्राम पंचायत राजोसी मे सड़क मे गहरे गड्डे दे रहे है हादसों को निमंत्रण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद के निकट ग्राम पंचायत राजोसी की पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क बारिश के चलते तलैया बनी हुई है। राजोसी चौराहा से लेकर रूपारेल चौराहा तक सड़क में गहरे गड्ढे व खेतों का पानी सड़क पर भर जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, आपातकालीन वाहनों सहित आमजन का सड़क पर पानी भरे गहरे गड्ढों को पार करना बहुत मुश्किल हो रहा है। राजोसी,भवानीखेड़ा, बाघसुरी, धोलादाता, चाट, सरदारपुरा, चैनपुरा, लच्छीपुरा, बाड़िया का भाला, ककलाना, विजयनगर तक के लोगों का नियमित आवागमन होने के साथ ही यह मुख्य सड़क है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पानी के निकास हेतु पाईप नहीं डालने के कारण खेत ओवर फ्लो हो जाते है जिसके कारण सड़क तक पानी भर गया है जिससे रात में राहगीर कभी भी दुर्घनाग्रस्त हो सकते है। यहाँ तक कि दिन में ही निकलना बहुत मुश्किल होता है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि समस्या का समाधान कर शीघ्र ही राहत दिलाई जाए।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*