राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय इन्विटेशनल टेबल टैनिस प्रतियोगिता आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-AUG-2022 || अजमेर || राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय इन्विटेशनल टेबल टैनिस प्रतियोगिता स्थानीय मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में खेली गई | प्रतियोगिता में सैंट एनस्लेम्स, सतगुरु इंटरनेशनल, सोफिया , संस्कृति स्कूल, सैंट स्टीफंस, मयूर स्कूल, सैंट फ्रांसिस, सैंट मैरिज, ब्राइट इंडिया व सेंट्रल अकादमी स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया बालक वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे होप व कैडेट मिश्रित मुकाबलों में सेंट अंसलम के वैभव बच्चानी विजेता रहे तथा सैंट स्टीफंस के कार्तिक सिसोदिया उप विजेता रहे सब जूनियर वर्ग में सेंट स्टीफंस के रुद्राक्ष राठौर प्रथम व ब्राइट इंडिया के रौनक शर्मा द्वितीय रहे जूनियर वर्ग में मयूर स्कूल के युवराज टांक द्वितीय तथा सेंट्रल अकादमी के अरनव दुबे प्रथम रहे यूथ वर्ग में संस्कृति स्कूल के मंत्र टेहलानी द्वितीय व सेंट्रल अकादमी के हितेश जांगिड़ प्रथम रहे बालिका वर्ग के होप व कैडेट मिश्रित मुकाबलों में सतगुरु स्कूल की दिक्षिता शर्मा प्रथम सैंट मेरी स्कूल की मेघना सिंह द्वितीय रही सब जूनियर से यूथ वर्ग के क्लब्ड मुकाबलों में सैंट मैरिज की आकांक्षा दतवानी द्वितीय व आयुषी बच्चानी प्रथम रही प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हीरालाल वर्मा ने बताया लीग आधार पर प्रतियोगिता खिलाई गई थी जिस से खिलाड़ियों में आगामी 14,17,19 व सीबीएसई क्लस्टर्स तथा स्टेट रैंकिंग आदि खेलने हेतु न केवल मैच टेंप्रामेंट विकसित होगा बल्कि विपक्षी के कौशल का अध्ययन करना भी सीखेंगे प्रतियोगिताओं के मुख्य रेफरी वी के जोशी थे वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षक लोकेंद्र सिंह राठौर ने समस्त खिलाड़ियों को उन के खेल के गुण दोषों के बारे में बताया व रबर तथा प्लाई के उपयोग कि युक्ति सुझाई जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव डॉक्टर अतुल दुबे ने बताया कि वर्ष पर्यन्त इस प्रकार की लीग खेली जाए इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा तथा प्रति माह इस प्रकार की लीग खिलाई जाएगी जिस से अजमेर के खिलाड़ियों द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गई उपलब्धियों को कायम रखा जा सके , इस अवसर पर पेफी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि डॉक्टर गजराज सिंह राजलनी ने समस्त खिलाड़ियों को खेलो के महत्व के बारे में बताया क्रीड़ा भारती के हिमांशु चिंतन ने शरीर मध्यम खलूम धर्म साधनम की महत्ता बताईए 30 अगस्त को समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार