दादीजी का मंगलपाठ व नन्द उत्सव सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2022 || अजमेर || श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी की असीम अनुकम्पा से आज दिनांक 20 अगस्त को दोपहर 1.15 बजे श्रीमती विनिता आनन्द गोयल की ओर से होटल विवान पिनेकल में दादीजी का मंगल पाठ व नन्द उत्सव का आयोजन किया गया। दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि सर्वप्रथम मंगलपाठ गायक श्री सुभाष भट्ट द्वारा दादीजी का मंगल पाठ किया गया। तत्पश्चात् दादी परिवार महिला मण्डल की सभी महिलाओं द्वारा नन्द उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें आने वाली सभी महिलाओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उत्सव में भगवान श्री कृष्ण के सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें प्रमुख भजन आज आनन्द भयो नन्द, अरे नन्द यशोदा के द्वारा बधाई बाज रही, जन्म उत्सव कान्हा का आया मन में खुशियां छाई जिस पर महिलायें भाव विभोर होकर झूम उठीं और इसी बीच कान्हा का रूप धारण किये गोयल परिवार के चंद्रप्रकाश एवं सुलोचना के कान्हा शिवेक ने दही हांडी की मटकी फोड़ी तथा सभी महिलाओं ने एक स्वर में उदघोष किया हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की और माहौल को नन्दगांव सा बना दिया। उत्सव में आने वाली सभी महिलाओं को मेवा मिष्ठान से भरी मटकी भेंट स्वरूप दी गई। उत्सव में दादीजी व भगवान कृष्ण का अलौलिक श्रृंगार किया गया जो देखते ही बनता था। उत्सव का समापन प्रसादी के साथ किया गया। आप द्वारा समाचार पत्र में इसे प्रकाशित करने हेतु दादी परिवार महिला मण्डल की ओर से आपका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार