अजमेर आप कार्यकर्ताओं को ग्राम संपर्क अभियान के तहत सौंपी गई जिम्मेदारी - आप

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-AUG-2022 || अजमेर || *आम आदमी पार्टी की बैठक मंगलवार को इंदौर स्टेडियम अजमेर में संपन्न हुई बैठक में राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा उपस्थित रहे* व बैठक की अध्यक्षता अजमेर संभाग कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा द्वारा की गई। लोकसभा को कोऑर्डिनेटर मीना त्यागी, विधानसभा कोऑर्डिनेटर त्रिवेंद्र पाठक व बी.के ज्योतिष ने चुनाव पर भाई विनय मिश्रा जी के अजमेर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक में आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित किया जा रहा ग्राम संपर्क अभियान के संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई और सभी इच्छुक पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को ग्राम संपर्क अभियान के तहत वार्ड व ग्राम पंचायत कि जिम्मेदारियां सौंपते हुए पार्टी की बुकलेट दी गई सौंपी गई बैठक में अजमेर जिले के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी, संभाग कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा जी, युवा नेता सौरभ चौधरी के अजमेर आगमन पर रावत काॅम्पलेक्स भूणाभाय चौराहे पर आप नेता व विधानसभा काॅर्डीनेटर त्रिवेन्द्र पाठक और बी के ज्योतिष ने बुके भेंट किया। रमेश टेहलानी, ॠषिदत्त शर्मा, हरिशंकर शर्मा, विक्की जैन, जतिन नाथ योगी आदि कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। *राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा* ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में 48 साल कांग्रेस और 18 साल भाजपा ने राज किया लेकिन जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ उनका मकसद नेताओं और अफसरों की जेबें भरना रहा राजस्थान के पर्यटन, जेम्स-ज्वेलरी, कपड़ा जैसे उद्योग आज अंतिम सांस गिन रहे हैं वही राजस्थान में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अपराध में राजस्थान नम्बर वन हो गया है बलात्कार, हत्याएं, लूट, फिरौती जैसे अपराध आम बात हो गई है उधर दिल्ली में, केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। दो सौ युनिट बिजली फ्री और 24 घंटे लाइट। पानी का बिल जीरो महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री। सरकारी स्कूल और अस्पताल वर्ल्ड क्लास फिर भी सात साल से लगातार बजट मुनाफे में है व कार्यकर्ताओं को वार्ड व ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क अभियान के तहत कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई *अजमेर संभाग कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा* ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकारी सुविधाएं जैसे स्कूल, अस्पताल, सड़कें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब की हालत खराब है ना तो पूरी बिजली मिलती है और ना ही पीने का पानी फिर भी मजबूर जनता को हर बार खुद की नकारी हुई असफल भाजपा और कांग्रेस पार्टियों में से ही सरकार चुननी पड़ती है 'भाजपा और कांग्रेस दोनो मिली हुई हैं, दोनो पार्टियों ने आज तक राजस्थान में बारी-बारी राज किया और बारी-बारी जनता को लूटा। पाँच साल एक पार्टी जनता को लूटती है फिर अगले 5 साल दूसरी पार्टी लूटती है जनता जो परिवर्तन चाह रही है वह सिर्फ केजरीवाल ला सकते हैं पहले जनता के पास कोई विकल्प नहीं था इस बार विकल्प है *इस बार केजरीवाल है*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न