गऊमाताओं के प्राणों की रक्षा करना हमारा दायित्व

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-AUG-2022 || अजमेर || प्रभात क्लब अजमेर की ओर से गऊ माताओं के प्राणों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में आज भी लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गऊ माताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले गए आइसोलेशन सेंटर पर दो सो किलो कुट्टी की सेवा के साथ नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की अशक्त गौमाताओं के लिए आठ सौ किलो पोष्टिक हराचारा की सेवा भिजवाई गई अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने बताया कि तेरह सदस्यीय क्लब सदस्य समय समय पर सामाजिक सरोकार के कार्यों के अलावा जीवदया के अंतर्गत सेवा दे रहे है इस कड़ी में महामंत्री अतुल पाटनी के संयोजन में गोवंश के लिए आवश्यकतानुसार राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है महामंत्री अतुल पाटनी ने अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा,आर पी अग्रवाल, राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स, जे के जैन,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल,सुमन रियावाला की ओर से आमजन से अपील की कि गोवंश के प्राणों की रक्षा के हर संभव प्रयास में सहयोग प्रदान करावे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न