स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति का कार्यक्रम कर दिया संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एंव युवा महिला संभाग की पंचशील ईकाई के तत्वावधान में समिति सदस्याओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास से संपादित कर आमजन को संदेश दिया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि पंचशीलनगर इकाई की सदस्याओं ने एक से परिधान जिन पर भारत माता की जय हो धारण करके देश भक्ति नारो से अंकित तख्तियां हाथ में लेकर व राष्टीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए रेली के रूप निकली व देश भक्ति गीत गाते हुए जन जन को भारत देश सबसे प्यारा का संदेश दिया युवामहिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल व पंचशीलनगर ईकाई अध्यक्ष प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर पंचशील महिला मंडल कि शशि जैन,मानक जैन ,उर्मिला जैन,राजुल जैन रचना जैन ,रेखा जैन ,दिव्या जैन, सिम्पल जैन , पंचशील इकाई कोषाध्यक्ष निधि अजमेरा, महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी, कुसुम जैन,मीनू जैन ,सुप्रिया जैन,पंचशील महिला मंडल सहमंत्री सोनिया सोगानी, मधु पाटनी कोषाध्यक्ष भावना बाकलीवाल आदि उपस्थित रही अन्त मे इकाई मंत्री श्वेता छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत