अजमेर मंडल पर हर घर तिरंगा अभियान, विभिन्न गतिविधियां जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2022 || अजमेर || स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को मनाने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ''हर घर तिरंगा'' अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर मंडल पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंडल के लगभग 9 हजार रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वेबसाइट पर तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करना, 13 से 15 अगस्त तक रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनके घरों/फ्लैट पर तिरंगा फहराना, वेबसाइट पर मानचित्र पर अपने गृह स्थान को पिन करते हुए झंडा लगाना जैसी गतिविधियाँ शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने मंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अभियान में पूर्ण निष्ठा के साथ शामिल होने का आह्वान किया है । 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए हर घर में अमर शहीदों के बलिदान के सम्मान में तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है। मंडल के लेखा, सामान्य प्रशासन, इंजीनियरिंग, वाणिज्यि, विद्युत, टीआरडी, यांत्रिकी, सुरक्षा, चिकित्सा, ऑपरेटिंग, कार्मिक , सुरक्षा (आरपी एफ) तथा स्टोर सहित अन्य विभाग के रेल अधिकारी व कर्मचारी इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।मंडल कार्यालय अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, आबूरोड, स्टेशनों पर हर घर तिरंगा सेल्फी पॉइंट पर रेल कमर्चारियों व यात्रियों द्वारा उत्साहपूर्वक सेल्फी ली जा रही है। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा ने भी हाल ही में मंडल के दौरे के दौरान हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर अन्य रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को इस हेतु प्रेरित किया।(फोटो संलग्न) उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए ध्वज को पिन कर सकता है और ध्वज के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट कर सकता है। अजमेर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा यह कार्य विशेष रूचि द्वारा किया जा रहा है|दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित कोलकाता-मदार रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मडवासग्राम व निवास रोड स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल पर संचालित गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा जो दिनांक 11.08.22 को कोलकाता से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गढवा रोड-सिंगरौली-कटनी मुडवारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना जं.- कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*