पौधो को रोपकर सुरक्षा का संकल्प ले- कमल गंगवाल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-AUG-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवम अजमेर को हरा भरा रखने की दिशा में समय समय पर सघन वृक्षारोपण करने की दिशा में आज वैशाली नगर स्थित अशोक विहार कॉलोनी के उद्यान में पौधे रोपे गए
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा अजमेर शहर ही नहीं वरन अजमेर के अंचल में भी प्रर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लेते हुए पौधो को रोपा गया है साथ ही तीन सौ से अधिक गमले में लगे तुलसी के पौधो का निशुल्क वितरण किया है साथ ही आमजन को इनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई है
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि आज महामंत्री कमल गंगवाल के जन्मदिन को बहुत ही सादगी से मनाते हुए लिंक रोड पर तुलसी के पौधो का वितरण किया साथ ही अशोक विहार उधान में सुगंधित फूल एवम आकर्षक पौधो का रोपण किया
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी, उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,विजय पांड्या,संजय कुमार जैन, राकेश पालीवाल, मनीष अजमेरा,रिपेंद्र कासलीवाल,मनीष पाटनी, देवर्ष गंगवाल,प्रवीण पटौदी ,अनिल पाटनी, इत्यादि शामिल हैं।
Comments
Post a Comment