पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-AUG-2022 || नसीराबाद || *भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद मंडल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि* *भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई कचन ग्वालियर में हुआ था तथा आज ही के दिन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में अपने जीवन की अंतिम सांस ली अध्यापक के रूप में अपने जीवन की शुरुआत करने वाले वाजपेई इस देश के प्रधानमंत्री बने भारत रत्न की उपाधि प्राप्त की उन्होंने अपने जीवन में अनेकों कविताएं लिखि जन संघ के अध्यक्ष से लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने माननीय वाजपेई जी की पांचवी पुण्यतिथि है उक्त कार्यक्रम में वेरीड बोर्ड अध्यक्ष सुशील गदिया महेश बाबानी पार्षद महावीर टांक सतीश पारचे आशीष अजमेरा देवेश शर्मा उगम सिंह रावत भगवानदास दबक्या वर राजेश सुनारीवाल हाँसु सिंह रावत परमेश्वर सिंह रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न