महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ की कार्य समीक्षा बैठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-AUG-2022 || अजमेर || श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ आज दिनांक 03.08.2022 को कार्य समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने गतिशक्ति टर्मिनलों के कार्य पर विशेष बल देने तथा निर्माण परियोजनाओं, विद्युतीकरण तथा अन्य स्वीकृत कार्यों के लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्य समीक्षा बैठक में श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने चारों मण्डलों पर गतिशक्ति टर्मिनल की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में चल रही निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये रेलसेवाओं के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के लिये भी निर्देश दिये। बैठक में महाप्रबन्धक महोदय ने सभी मण्डलों पर जारी विद्युतीकरण कार्यों व यातायात सुविधा कार्यों की प्रगति रिपार्ट ली इसके शीघ्र क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि वर्तमान उत्तर पश्चिम रेलवे पर 28 स्टेशनों पर एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की स्टॉल संचालित हो रही है तथा शेष चिन्हित स्टेशनों पर स्टॉल आवंटन के निर्देश प्रदान किये। बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धकों ने भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मण्डलों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री विजय शर्मा ने यात्री सुविधाओं संबंधित कार्य जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज इत्यादि पर सतत् निगरानी के साथ-साथ रेलवे ट्रेक कार्यो की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से करने के निर्देश भी दिये। साथ ही रेलवे पर चल रहे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के कार्यो यथा विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विशेष मॉनिटरिंग पर भी बल दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न