मिष्ठान के साथ मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति भेंटकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-AUG-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम अजमेर का प्रमुख रेडियो स्टेशन *94.3 माई एफ एम* के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को आ रहे धार्मिक पर्व गणेश चतुर्थी के मंगल अवसर पर घर पर मिट्टी से निर्मित गणेश जी की मूर्तियां भेंट करके केमिकल एवम प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि से बनी मूर्तियों का उपयोग ना करने का आग्रह किया जिससे इनके विसर्जन के समय यह गल जाए क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से एवम कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में 70 परिवारों के लिए मिष्ठान के पैकेट्स एवम मिट्टी से निर्मित गणेश जी की मूर्तियां 94.3 के सीनियर एक्जीक्यूटिव मोहित जोशी को भेंट की जिन्हे माई एफ एम की उद्घोषक आर जे पिया के माध्यम से आमजन को भेंट करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का देंगी इस अवसर पर अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी 94.3 माई एफ एम के मोहित जोशी आदि मोजूद रहे अंत में 94.3 माई एफ एम की उद्घोषक आर जे पिया ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार