सुर संगम संस्था द्वारा पार्श्व गायक मुकेश कि पुण्यतिथि पर "जाने कहां गए वो दिन" संगीत संध्या आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-AUG-2022 || अजमेर || अजमेर मे सुर सरगम संस्था द्वारा महान गायक स्वर्गीय मुकेश की पुण्यतिथि पर ” जाने कहाँ गए वो दिन" संगीत संध्या का आयोजन कर गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गई । प्रेरणा कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि RAS, डायरेक्टर, आयुर्वेद निदेशालय योगेश नरानियाँ, अजमेर एवं उत्तर पश्चिम रेलवे एंप्लाइ यूनियन के सचिव गजानंद महावर एवं विशिष्ट अतिथि प्रेरणा कॉलेज डायरेक्टर गौतम जैन, उत्तर पश्चिम रेलवे एंप्लाइ यूनियन, लोको ब्रांच, सचिव जगदीश सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में मुकेश के एक से बढ़कर एक फिल्मी तराने गए गए। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक आरके दुआ एवं अध्यक्ष दिनेश खोरवाल ने सभी को वोट ऑफ थैंक्स दिया । सहसंरक्षक अनिल सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी