लायन निलेश अग्रवाल एक्सीलेंट प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-AUG-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टिक वर्ष 2021-22 के *अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल को बहुप्रांत में जीवदया के साथ पीड़ित एवम जरूरतमंदो के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवाकार्यों को संपादित कराने के लिए मल्टीपल डिस्ट्रिक 3233 में मल्टीपल कॉन्सिल चेयरमैन 2021-22 लायन जे पी अग्रवाल द्वारा एक्सीलेंट अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित* किया गया । ये पुरस्कार लायंस क्लब ब्यावर स्टार द्वारा आयोजित पद स्थापना समारोह में *पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल चेयरमैन लायन अविनाश जी शर्मा ने मल्टीपल कॉन्सिल चेयरमैन एमजेएफ लायन जे पी अग्रवाल 2021-22 की ओर से लायन निलेश अग्रवाल* को दिया गया । जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था और प्रांत के लिए यह गौरव की बात है की पांच प्रांतों से मिलकर मल्टीपल बनता है जिसमे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि के क्लब्स शामिल है मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट में 848 क्लब्स एवम 21000 से ज्यादा लायन सदस्य होते है इन सबके के बीच पूरे वर्ष हुआ सेवा कार्यों के आधार पर *लायंस क्लब अजमेर आस्था के निवर्तमान अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल को एक्सीलेंट अध्यक्ष अवार्ड* से नवाजा गया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न