अजमेरवासियों के लिए सामूहिक रुद्र पूजा का आयोजन ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-AUG-2022 || अजमेर || श्रावण मास के पावन अवसर पर अजमेरवासियों के लिए वैदिक धर्म संस्थान, आर्ट आफ लिविंग द्वारा हैप्पीनेस सेंटर, अलवर गेट में सामूहिक रूद्र पूजा का आयोजन किया गया। रूद्र पूजा के लिए विशेष तौर पर आर्ट आफ लिविंग अन्र्तराष्ट्रीय सेंटर बैंगलोर से स्वामी अशोक भैया अजमेर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत गुरू पूजा से की गई। इसके बाद भगवान शिव के रूद्र रूप की पूजा आरंभ हुई। बैंगलौर से आए वेदाचार्यों ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ माहौल को शिवमय बना दिया। आर्ट ऑफ लविंग के वरिष्ठ प्रक्षिशक डॉ पी. आर. नारंग ने रूद्र पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हम भगवान शिव की पूजा करते हैं तो हमारे आसपास मौजूद सभी नकारात्मक उर्जायें जैसे कि बिमारी, तनाव एवं अप्रसन्नता सकारात्मक उर्जा शांति, स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता में बदल जाती है। आर्ट ऑफ लिविंग प्रक्षिशक डॉ गरिमा अरोरा ने बताया कि पूरे प्रदेश में श्रावण मास के दौरान रूद्र पूजा की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि रूद्र पूजा भारत में प्राचीन काल से होती आ रही हैं। वेदों में भी इसे बुराईयों को हटाने एवं सभी इच्छाओं को पूरी करने वाली सबसे उत्तम पूजा कहा गया है। पूजा में अजमेरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आगे भी आर्ट ऑफ लिविंग अजमेर के स्वयंसेवक इस तरह के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न