मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-AUG-2022 || अजमेर || आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी *राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी* का जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया इस उपलक्ष में अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। - सुबह 11:00 बजे श्री अरविंद केजरीवाल जी की लंबी आयु, उज्ववल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैरेमल चर्च अजमेर में प्रार्थना व हजरत सैय्यद बदीउद्दीन कुतबुल मदार साहब कुंदन नगर अजमेर पर नमाज़ अदा कर लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई व तत्पश्चात केक काटा गया व एक दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया - दोपहर 3:00 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली 9 नंबर पेट्रोल पंप से शुरू हुई और कैसरगंज गोल चक्कर से होते हुए बजरंगढ़ पहुंची जहां कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर खुशी का इजहार किया - शाम 5:00 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब बच्चों में गिफ्ट व मिठाई बाटी गई व अजमेर जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया व एक दूसरे में मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया इस मौके पर मीना त्यागी, दीपक गुप्ता, त्रिवेंद्र पाठक, बी.के ज्योतिष, विनय चनानी, शामिस केन, राजवीर सिंह, प्रशांत मिश्रा, नवरत्न सोनी, हरिराम कोडवानी, गुरजीत सिंह छाबड़ा, बहादुर खान, सतीश बैरवा, ऋषिदत्त शर्मा, हेमनंदनी चौहान, हेमन्त गहरवाल, आफाक अली, राजेश नायक, प्रीतम, देवांशु, नागु जी, अमन राजपूत, सतीश जाटव, बहादुर खान, दीपमाला, अलीना, रेनू सेवारामानी, मोहन शर्मा, रीना जैन, अनु, रेनू गुप्ता, कयामुद्दीन, मनीष, रवि बालोतरा, हेमलता, निक्की, नन्ना जैन शकुंतला डाबरा, इंद्र कुमार इकबाल मोहम्मद, नदीम खान, जितेश माहेश्वरी, शमीम खान व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न