महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र द्वारा निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-AUG-2022 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र अपनी नियमित सेवा कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित प्रति रविवार संपत मल लोढ़ा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28 अगस्त 2022 रविवार को दोपहर 3:00 से 5:00 तक लोढ़ा धर्मशाला पृथ्वीराज मार्ग अजमेर में एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है। केंद्र सचिव प्रभात सेठी ने बताया कि शिविर में परम जीत कौर, वीना मोटवानी, प्रशांत शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा आदि एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा पद्धति से साइटिका, जोड़ों का दर्द, स्पांडिलाइटिस एवं अन्य बीमारियों के इलाज में सेवाएं प्रदान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंप प्रभारी वीर मनोहर गोपाल इनानी (9214952617) से संपर्क किया जा सकता है। प्रभात सेठी, सचिव एवं डॉ. यतीन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी महावीर इंटरनेशनल, अजमेर

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया