देश भक्ति कार्यक्रम के साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एंव युवा महिला संभाग अजमेर की पार्श्वनाथ कालोनी महावीर सर्किल इकाई के तत्वावधान मे आज आतेड की बगीची के पास स्थापित राजकीय कन्या विद्यालय मे जरूरतमंद बालिकाओं को 60 शाला गणवेश व पाठ्य सामग्री का संचय करने हेतु स्कूल बेग समिति की वरिष्ठ सदस्य कमलेश राकेश पालीवाल व महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से वितरित किए गए पार्श्वनाथ कॉलोनी ईकाई अध्यक्ष पूनम जैन व मंत्री सुनिता सेठी ने बताया कि समिति सदस्याओं ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के नारे लगाते हुए देश भक्ति के गीत गाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया इस अवसर पर सभी महिलाओं ने भारत माता अंकित की हुई एक सी टी शर्ट धारण की हुई थी कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए चावल से तिरंगा बनाने की प्रतियोगिता भी रखी गई साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ हाथ मे तिरंगा लहराकर चलते रैली भी निकाली गई समिति की मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि जैन धर्म के चोबीस तीर्थंकर के नाम से विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर वार्ड 74 की पार्षद रुबी जैन,शिरोमणि सरंक्षक रोशनी सोगानी ,महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी, मंञी सरला लुहाडिया, ललिता बडजात्या, अल्पा जैन, शांता काला, सविता सेठी सुनिता सेठी, पूनम बडजात्या,अंजना पाटनी आदि उपस्थित रही

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न