कार चोरी के आरोपी को किया बरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद न्यायायिक मजिस्ट्रेट सीमा सान्धु ने कार चोरी के आरोपी को दोष मुक्त कर बरी किया।कार चोरी के आरोपी सरवाड़ निवासी देवपाल के अधिवक्ता हेमन्त कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नसीराबाद गाड़ी मोहल्ला निवासी रिझवान ने सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की दिनांक 10/09/2014 की रात्रि को कोई अज्ञात चोर घर के बाहर से उसकी आल्टो कार चोरी कर ले गया।जिसपर सिटी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की जिसमें सरवाड़ निवासी देवपाल उर्फ देवा गुर्जर को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। जिसमें विचारण के दौरान न्यायालय में आधा दर्जन से अधिक गवाह परीक्षित हुए जिसमें चोरी के आरोपी देवपाल के अधिवक्ता हेमंत कुमार प्रजापति व ललित नारायण मेहरा के द्वारा न्यायलय में पेश किए तर्कों से सहमत होते हुए कार चोरी के आरोपी देवपाल को दोषमुक्त कर बरी किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया