हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु निकाली गई तिरंगा यात्रा का नसीराबाद मे हुआ ऐतिहासिक स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2022 || नसीराबाद || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए उसके प्रचार-प्रसार हेतु आज भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात व युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा आज नसीराबाद पहुंची जहां नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस यात्रा में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लोगों से आह्वान किया कि वह हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें । तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से रवाना होकर हनुमान चौक, सदर बाजार, मोतीलाल चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, गांधी चौक होकर निकली । तिरंगा रैली में सांसद भगीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, युवा मोर्चा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, शक्ति सिंह रावत, सरिता गेना, मितलेश गौतम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कवर, सुनीता यादव,रिंकू कवर, महेश मेहरा, समाजसेवी एड्वोकेट नवाब कुरैशी, पार्षद महेंद्र डाबी, महावीर टांक आदि मौजूद रहे। यह यात्रा नसीराबाद से ऐतिहासिक स्वागत के बाद केकड़ी के लिये रवाना हुई।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न