किशनगढ़ में हुआ आम आदमी पार्टी का ग्राम संपर्क अभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-AUG-2022 || अजमेर|| आज आम आदमी पार्टी द्वारा किशनगढ़ विधानसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत किशनगढ़ विधानसभा कोऑर्डिनेटर त्रिवेंद्र पाठक के नेतृत्व में महावीर पार्क, किशनगढ़ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र पाठक ने बताया की आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल और अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस की मांग पूरे हिंदुस्तान के अंदर हो रही है आम आदमी पार्टी राजस्थान का परिवार पंजाब चुनाव के बाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस प्रकार से जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर पंजाब की जनता ने काम की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल को चुना है, उसी प्रकार से राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी दिल्ली के मुताबिक अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और 24 घंटे बिजली का प्रबंध हो युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध हो। त्रिवेंद्र पाठक ने यह भी बताया की दिल्ली सरकार ने लोगों को कुछ मुफ्त नहीं दिया है आम जनता सरकार को जो टैक्स देती है, उसे लोगों पर खर्च किया है। पार्टी राजस्थान के लोगों के लिए कई नई योजनाएं चलाएगी। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस से जनता परेशान है। सभी कार्यकर्ता को ग्राम पंचायत, वार्डों मे सम्पर्क करके पार्टी संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई है l ग्राम संपर्क अभियान के तहत पारसमल जांगिड,विक्की जैन, कैलाश चन्द राठौड़ जीनगर, जतन नाथ योगी, नानु राम चौधरी, महावीर सिंह, योगेश शर्मा, हरीश दायमा, लोकेश दायमा, सुरेश कुमार धुन्जा, प्रहलाद सोलंकी, जितेंद्र सोलंकी, विष्णु बागरिया, राहुल भाष्कर आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न