राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बूस्टर डोज लगाने का शिविर का आयोजन किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-AUG-2022
|| नसीराबाद || रोटरी क्लब नसीराबाद के तत्वाधान में रविवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय के विशेष सहयोग से प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ रेखा सिस्टर अनिता रजनी सिस्टर व कान्हा राम जी द्वारा बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया साथ ही डॉ लाल पैथ लैब द्वारा बेहद ही कम मूल्य में सभी प्रकार की जांच का शिविर अग्रवाल धर्मशाला नसीराबाद में 30 जुलाई व 31 जुलाई 2 दिन के शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें नसीराबाद नगर वासियों का व पूर्व एमएलए महेंद्र सिंह जी गुर्जर साहब का भरपूर सहयोग मिला
इस आयोजन में महेंद्र सिंह जी गुर्जर द्वारा सभी को अल्पाहार दिया गया व उन्होंने बूस्टर डोज भी लगवा कर सभी को बूस्टर डोज लगाने का संदेश भी दिया
कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित तापड़िया सचिव मुकेश मित्तल विजय मेहरा हिमांशु गर्ग तथा सभी रोटरी सदस्य मौजूद रहे
Comments
Post a Comment