खाटू श्याम बाबा का 31वाँ वार्षिकोत्सव 7 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद खाटू वाले श्याम बाबा का 31वाँ वार्षिकोत्सव आगामी 7 सितंबर को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा । श्री श्याम मित्र मंडल के अजय गर्ग और कपिल चौकडीवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू वाले श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव 7 सितंबर 2022 बुधवार को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि श्याम बाबा की शोभायात्रा शाम 4:00 बजे फ्रामजी चौक स्थित जीडी डावर से रवाना होगी जो मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक पर संपन्न होगी तथा वहां पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । भजन संध्या के दौरान श्याम बाबा का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा तथा इतर एवं फूलों की वर्षा की जाएगी भजन संध्या में रजनी राजस्थानी चैतन्य दाधीच और नीतू पांडे अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे तथा संगीत व्यवस्था निजाम एंड पार्टी की होगी । भजन संध्या रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी तथा उसके पश्चात महाआरती की जाएगी और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा । श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक धर्म प्रेमी इस भजन संध्या में पधारे और पुण्य लाभ अर्जित करें ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*