नसीराबाद मे अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी कि 191वीं जयंती पर किया नमन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-AUG-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद में आज लोधा समाज द्वारा कोटा रोड स्थित नृसिंह मंदिर में अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 191 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय लोधा राजपूत समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अवंतीबाई की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर नमन किया। आपको बता दें कि वीरांगना अवंती बाई लोधी देश की एक ऐसी प्रथम महिला थी जो देश के लिए शहीद हुई थी । अवंती बाई मध्यप्रदेश के रामगड़ कि महारानी थी जो 20 मार्च 1858 को अंग्रेजो से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी वहीं दूसरी और आपको बता दें कि अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के मनकेडी जिला सिवनी मे हुआ था। कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्ष सीताराम, सचिव अमरचंद, सह सचिव प्रकाश, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष योगेश, रातनसिंह, डॉ रवि पथरिया, जीतेन्द्र, सुरेंद्र, अशोक पथरिया, अनिल, हंसराज, घनश्याम, कालू, टीकम,एडवोकेट ऋतुराज,सोहनलाल, गोलू, अशोक, रमेश आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार