श्री आईजी की शुटिंग महुर्त के साथ ही शुरू हुई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2022 || पाली || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आईजी फिल्म के बैनर तले बनने वाली राजस्थानी फिल्म श्री आईजी की शूटिंग का महुर्त 15 जुलाई से पाली जिले के नारलाई गांव के आई माता मंदिर में सम्पन्न हुआ। आई माता मन्दिर के प्रांगण में मंदिर के महंत संत व सीरवी समाज के पंचो की मौजुदगी में फिल्म की शुटिंग शुरू की गई। शुटिंग शुरू करने से पहले फिल्म यूनिट के समस्त कलाकारो नें व सीरवी समाज के पंच, संत व महंत आदि नें आई माता की आरती गाकर व गणेश वन्दना करके फिल्म महुर्त का नारियल फोडा़ व फिल्म की शुटिंग को विधिवध तरीके से शुरू किया। फिल्म की शुटिंग नारलाई, नाडोल व देसुरी में कि जायेगी। आज फिल्म की शुटिंग में आई माता व उनके पिताजी बिकाजी के अलावा कई राजा महाराजा व बादशाह की शुटिंग के दृश्य फिल्माये गये। फिल्म शुटिंग में नारलाई के सरपंच शेखर मीणा, गजेन्द्र सिंह मण्डली, शर्मिष्ठा मकवाना, शरद शर्मा, ताड़केश्वर शुक्ला, पिन्टु अहुजा, कल्पेश, प्रवीण गोयल आदि अन्य कई कलाकारो के साथ फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमंत सीरवी, सहयोगी लखन चैधरी, नीलकंठ मुम्बई, रतन जांगिड़, अनुज कुमार, करण, संजय कुमार और हरनेश गोस्वामी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत