राजस्थान के धनराज होंगे बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की जूरी के चेयरमैन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2022 || अजमेर || 28 जुलाई से 8अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस की जूरी का गठन किया गया है आयोजन समिति ने जूरी के चेयरमैन का दायित्व अजमेर राजस्थान के मूल निवासी अंतर्राष्ट्रीय खेल अधिकारी धनराज चौधरी को दिया है प्रतियोगिता का निर्बाध व सफल संचालन सुनिश्चित करना जूरी का दायित्व होता है जो की चेयरमैन के दिशा निर्देशन में काम करती है राजस्थान टेबल टेनिस संघ के सचिव चौधरी इस के पूर्व भी अपनी कुशल कार्यक्षमता व सक्षम नेतृत्व का परिचय कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुके है जिसमे रियो, सिडनी, अटलांटा, बीजिंग ओलंपिक्स सहित कई एशियन गेम्स , वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि शामिल है एशियन टेबल टेनिस यूनियन के आजीवन कोषाध्यक्ष श्री चौधरी ने खेल प्रशासक के रूप में राजस्थान में भी कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है अपने युवा काल में स्वयं भारतीय जीवन बीमा निगम के नेशनल चैंपियन रहे चौधरी सोमवार को इंग्लैंड के लिए प्रस्थान करेंगे Dr Atul Dubey Chairman, Technical Committee

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न